नुआला पर झूमेगा सारा देश

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश में बसे गद्दी समुदाय की शिव पूजा विधि नुआला की परंपरा को अब सारा देश देखेगा। नुआला परंपरा की विधि को हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) धर्मशाला की छात्राएं दिसंबर माह में भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव में प्रस्तुत करेंगी। साथ ही छात्राआें की इस प्रस्तुति को यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकेगा।  हाल ही में बिलासपुर में हुए राज्य स्तरीय कला उत्सव की संगीत प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा धर्मशाला का नुआला विजेता घोषित हुआ है। इसके चलते स्कूल का यह प्रोजेक्ट यू-ट्यूब पर अपलोड होगा। इस उपलब्धि के लिए स्कूल की प्राधानाचार्या अंजुला कटोच ने छात्राओं और टीम प्रभारी संगीत प्रवक्ता रेखा शर्मा को बधाई दी। संगीत प्रवक्ता रेखा शर्मा ने बताया कि टीम में स्कूल की स्नेहा, वंदना, राखी, आंचल, निधिका, अनिता और तनिका ने भाग लिया, जबकि शिवानी टीम की अतिरिक्त सदस्य के रूप में रहीं। उन्होंने बताया कि देश में माध्यमिक स्तर पर विद्यालय में बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने और परंपरा के संरक्षण के लिए मानव विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कला उत्सव की शुरुआत हुई है। बच्चों में पारंपरिक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसके जीवंत विविधता की जानकारी दी जा रही है। इसके तहत विषयों से संबंधित जानकार बच्चों को सांस्कृतिक जानकारी के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करते हैं। स्कूल की छात्राओं को नुआला के जानकार हिम्मत राम, लोक संपर्क विभाग के कलाकार निकेश बड़जात्य, नुआला गायक चंद्र भारद्वाज और अधिवक्ता विनय सोनी ने बतौर रिसोर्स पर्सन नुआला की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App