नोगली-तकलेच मार्ग पर नियम तोड़ने पर चालान

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  परिवहन विभाग की टीम ने आरटीओ रामपुर कृष्णा नेगी की अगवाई में नोगली तकलेच मार्ग पर नाका लगाकर नियमों को ताक पर रखने वाले चालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की। इसके कारण क्षेत्र के चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि आरटीओ रामपुर कृष्णा नेगी ने रामुपर में कार्यभार संभालते ही ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी में बिना पंजीकरण, बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, वाहनों में ध्वनि प्रदुषण, प्रैशर हॉर्न और मोटर वाहन नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं, शहर में निजी शिक्षण संस्थानों के वाहनों पर भी विभाग पैनी नजर लगाए बैठा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम को आरटीओ की अध्यक्षता में नोगली-तकलेच मार्ग पर विभाग की टीम ने नाका लगाकर करीब 12 वाहनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने तीन वाहनों के चालान, एक निजी बस का प्रैशर हॉर्न, चालक-परिचालकों की वर्दी न होने पर डंडा चलाया। साथ ही बस में लगा स्टीरियो भी विभाग ने जब्त कर दिया। वहीं, एक निजी शिक्षण संस्थान की बिना परमिट और ओवरलोडिंग बस का भी चालान किया गया। एक ओवलोडिंग कैंपर के चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App