नौकरी ढूंढने में मदद करेगा ‘कामकाज’ ऐप

By: Oct 17th, 2017 12:03 am

श्रमिकों और रिटायरमेंट के बाद रोजगार की तलाश करने वालों की मदद के लिए ‘कामकाज’ ऐप लांच किया गया है। यह ऐप इच्छुक उम्मीदवारों को कारपोरट घरानों या उन लोगों से जोड़ता है, जहां लोग मदद के इच्छुक रहते हैं। कामकाज एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो आधुनिक इंटरऐक्टिव ऐनालिटिक्स से उम्मीदवारों के लिए नौकरी तलाश करने की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बनाता है। ‘कामकाज’ के संस्थापक अर्पित प्रकाश माथुर ने कहा कि कामकाज ऐप के जरिए नौकरी की तलाश करने वाले आवेदकों और नियोक्ताओं दोनों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस मंच पर उम्मीदवार या नियोक्ता अपनी जरूरतों और आवश्यक क्षमताओं के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिसके अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाता है, जिनके पास डिजिटल ज्ञान की कमी है। वह तय नंबर पर एक मिस्ड कॉल देकर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस ऐप की लांचिंग से हमारा लक्ष्य नौकरी की तलाश करने के काम में क्रांति लाने का है। यह ऐप सभी एंड्रायड डिवाइसेज पर काम करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App