पंचायत में जल्द से जल्द करवाएं पंजीकरण

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

पंचरुखी —  विकास खंड पंचरुखी के तहत गांव पंचायत लदोह ने पंचायत में रहने वाले प्रवासियों को फरमान जारी किया है कि वे पंचायत में अपना पंजीकरण करवाएं । साथ ही उन मकान मालिकों से भी आग्रह किया है कि जिन्होंने किराए पर प्रवासी ठहराए हैं उनकी जानकारी व शपथ पत्र दें । पंचायत ने कहा है कि पंचायत में रहने वाले प्रवासी 27 व 28 अक्तूबर को पंचायत में अपना पंजीकरण करवाएं । सभी प्रवासी अपना पहचान पत्र,  चरित्र प्रमाण पत्र व अपने स्थायी पते की पूरी जानकारी जमा करवाएं। साथ ही जिन्होंने इन प्रवासियों को किराए पर ठहराया है उनकी जानकारी के साथ शपथ पत्र  भी जमा करवाएं व उन्हें शौचालय आदि  सुविधाएं आदि की भी जानकारी दें। पंचायत प्रधान चैन सिंह ने कहा कि प्रवासियों को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा,  जो अपना पंजीकरण नहीं करवाएगा,  उसे पंचायत से  बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही जिन्होंने प्रवासियों को किराए पर रखा है व शौचालय आदि की सुविधा नहीं दी है उन्हेें शौचालय सुविधा देनी अनिवार्य होगी । उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रवासियों को बाहर कर दिया जाएगा। साथ में मालिकों को भी जुर्माना किया जाएगा । वहीं इन प्रवासियों की कोई पहचान न होने से आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा हैं । इन पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन गंभीर हुआ है ।

रक्कड़ में कोई भी एटीएम नहीं, तंग हो रहे उपभोक्ता

गरली – तहसील मुख्यालय रक्कड़ में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित और हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखाएं होने के बावजूद हैरानी की बात यह है कि यहां एक भी बैंक की एटीएम नहीं है । परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों व ग्राहकों को पैसा निकलवाने के लिए दूर के स्थानों पर चामुखा या कलोहा जाना पड़ता है । कलोहा की एटीएम भी बैंक बंद होने पर बंद कर दी जाती है क्योंकि वहां एटीएम के साथ पहले भी तोड़-फोड़ की घटना हो चुकी है, जबकि चामुखा लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । स्थानीय उपभोक्ताओं रिटायर्ड एसडीपीओ सुदर्शन सिंह, सचिव सहकारी सेवा समिति अजीत सिंह, सुरेंद्र शर्मा, मलकीत सिंह, तिलकराज, रिटायर्ड एसडीएएमओ अशोक कुमार, पूर्व प्रधान संजय कुमार, राजीव कमल शाह तथा कई अन्य ने बैंक प्रबंधन से मांग की है कि यहां पर लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र एटीएम स्थापित की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App