पंचायत सहायकों की दिवाली फीकी

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  प्रदेश भर में कार्यरत 1148 से अधिक पंचायत तकनीकी सहायकों को लगभग छह माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में कर्मचारियों के परिवार दिवाली कैसे मना पाएंगे। इतना ही नहीं, पंचायत सहायकों के घरों में इस बार दिवाली में घी के दिए भी नहीं जल पाएंगे। प्रदेश के पंचायत तकनीकी सहायकों को तीन से लेकर छह माह तक के वेतन ही नहीं मिल पाया है। पंचायत तकनीकी सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश कुमार ने बताया कि अब संघ ने शीघ्र बैठक करके आगामी रणनीति पर विचार का मन बना लिया है। सरकार से मांग है कि फेस्टिवल सीजन में इस वर्ग के लंबित वेतन का भुगतान की व्यवस्था करे, जिससे पंचायत तकनीकी सहायक भी अपने परिवारों सहित दिवाली मना सकें। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हड़ताल के बाद सरकार ने मांगें मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। ऐसे में अब पंचायत तकनीकी सहायक अपना दुखड़ा किसे सुनाएं। प्रदेश भर के जिला लाहुल-स्पीति में छह माह, कांगड़ा में चार माह, हमीरपुर में चार माह, शिमला में तीन से चार माह और चंबा में भी पिछले चार माह से पंचायत तकनीकी सहायकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। बिना वेतन के जैसे-तैसे तकनीकी सहायक परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, लेकिन दिवाली पर वेतन न मिलने से इस वर्ग के परिवारों में मायूसी दिखने लगी है। संघ का कहना है कि पंचायत तकनीकी सहायकों ने वर्ष 2000 से सेवाएं देना शुरू कर दिया था, जबकि नरेगा वर्ष 2007-08 में आई थी। हालांकि तकनीकी सहायक पंचायती राज विभाग के कर्मचारी हैं। लेकिन इन्हें ग्रामीण विकास विभाग  के साथ जोड़ दिया गया है, जिसका कोई भी औचित्य नहीं है। तकनीकी सहायक पिछले लंबे समय से इस वर्ग को पंचायती राज विभाग के अधीन करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस मांग को भी नजरअंदाज किया है। गौरतलब है पिछले वर्ष पंचायत तकनीकी सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर कलम छोड़ो हड़ताल शुरू की थी। तकनीकी सहायकों की प्रमुख मांगों में ड्राफ्ट्समैन के समान वेतनमान और उनके कार्यकाल को वर्ष 2008 से स्वीकार करना शामिल था। यही नहीं, तकनीकी विंग भी बनाने की मांग इस वर्ग ने उठाई थी। हड़ताल की वजह से पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित होते देख सरकार ने मांगों को मानने का आश्वासन दिया था,  लेकिन अब तक मांगों को नजरअंदाज ही किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App