पंद्रह उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

By: Oct 20th, 2017 12:01 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस, भाजपा और माकपा के अलावा चार अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी फील्ड में उतर आए हैं। इनके उम्मीदवारों ने बुधवार को चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। बुधवार को कुल 15 लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी, स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय आजाद मंच और लोक गठबंधन पार्टी के उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। इन राजनीतिक दलों के कई उम्मीदवार अभी मैदान में उतरेंगे ऐसा माना जा रहा है। जिन लोगों को मुख्य राजनीतिक दलों से टिकट नहीं मिले उन पर अब इन राजनीतिक दलों की नजरें हैं, जो उनसे अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए जोर डालेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस व भाजपा के कई बागी इन दूसरे दलों का दामन थाम सकते हैं, जिनका विकल्प उनके पास खुला है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। बुधवार को जिन 15 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, उनमें इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सुशील कुमार, धर्मशाला से स्वाभिमान पार्टी की निशा कटोच, कुल्लू से राष्ट्रीय आजाद मंच की रेणुका डोगरा तथा बहुजन समाज पार्टी के हरोली से वीरेंद्र कुमार ने नामांकन भरा। वहीं लोक गठबंधन पार्टी के टिकट पर नाहन से वीरेंद्र कुमार ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। इनके अलावा फतेहपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधि चंद, जसवां परागपुर से निर्दलीय मुजेश कुमार, करसोग से निर्दलीय भगवंत सिंह, द्रंग से निर्दलीय सूरजमणि, सरकाघाट से निर्दलीय पारो देवी, नादौन से निर्दलीय  उम्मीदवार के रूप में हरदयाल सिंह, नाहन से सीपीआईएम के उम्मीदवार विश्वनाथ, रामपुर से सीपीआईएम के विवेक कश्यप, ठियोग से निर्दलीय रोशन लाल व जुब्बल कोटखाई से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकिंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास अब तक कुल 13727 हथियार विभिन्न लाइसेंसधारकों ने जमा करवाए हैं। इन लोगों को इनके हथियार चुनाव प्रक्रिया निपट जाने के बाद ही हासिल होंगे। अभी हथियार जमा करवाने का सिलसिला चल रहा है।

विभाग के पास तीन शिकायतें

निर्वाचन विभाग के पास बुधवार को विभिन्न लोगों द्वारा कुल तीन शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इन शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। विभाग के पास अब तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कुल 30 शिकायतें हो चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App