पत्नी के प्यार से बनेगी सेहत

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

newsहाल ही में हुई एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन पुरुषों का शादीशुदा जीवन समय के साथ बढ़ता और मजबूत होता जाता है। उनके शरीर में कलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर भी नियमित रहता है और वे हेल्दी रहते हैं। उन हम उम्र पुरुषों की तुलना में जिनकी शादी टूट जाती है। इस स्टडी में इस बात की ओर भी इशारा किया गया है कि रिलेशनशिप काउंसलिंग के सेहत से जुड़े कई फायदे भी होते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल और ग्लैसगो के अनुसंधानकर्ताओं ने ब्रिटेन के 600 से ज्यादा पुरुषों को अपनी रिसर्च में शामिल किया और उनसे अपनी शादी की गुणवत्ता का दो स्तरों पर मूल्यांकन करने के लिए कहा गया। पहला तब जब उनका बच्चा तीन साल का था और दूसरा तब जब उनका बच्चा नौ साल का था। इसके तहत पुरुषों ने अपनी शादी का चार  तरह से मूल्यांकन किया। लगातार अच्छी हो रही, लगातार बुरी, हर रोज बेहतरी की ओर बढ़ती हुई और बिगड़ती हुई। 12 साल बाद रिसर्च टीम ने फिर से इस रिसर्च में शामिल होने वाले पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके तहत प्रतिभागियों के ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, वजन, कलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर की जांच की गई। ये वे फैक्टर्स हैं, जिनसे हृदय रोग होने की संभावना रहती है। इससे पहले हुई स्टडी में भी यह बात सामने आ चुकी है कि औसतन शादीशुदा पुरुषों में हृदय से जुड़ी बीमारियां जैसे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा कम रहता है। आगे होने वाली रिसर्च में इस बात का पता लगाने की जरूरत है कि किस तरह प्रभावशाली मैरेज काउंसलिंग का या फिर योग्य शादी, रिश्ते का परित्याग या बिगड़ते रिश्ते का लंबे समय में शरीर पर क्या असर पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App