पवन-धर्मवीर निर्वाचन आयोग व्यय पर्यवेक्षक मनोनीत

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

चंबा —  चंबा जिला के लिए पवन कोंडा और धर्मवीर तांडी भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि पवन कोंडा केवल पांगी के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। शेष जिला के लिए धर्मवीर तांडी व्यय पर्यवेक्षक होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों पर्यवेक्षकों ने जिला में चुनावी द्गबंधों का जायजा लिया। अब दोनों व्यय पर्यवेक्षक 27 अक्तूबर से नौ नवंबर तक जिले में मौजूद रहेंगे। इसके बाद 12 से 19 जनवरी तक भी जिला में मौजूद रहने का शेडयूल तय है। व्यय पर्यवेक्षक पवन कोंडा का मोबाइल नंबर 98118-74356 और धर्मवीर तांडी का मोबाइल नंबर 97994-94731 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये भी बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक कुलदीप नारायण 22 अक्तूबर को जिलर में पहुंच जाएंगे। कुलदीप नारायण का मोबाइल नंबर 94309-17909 चुराह, डलहौजी और भटियात विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि दयानिधन पांडे मोबाइल नंबर 947065-1887 भरमौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक रहेंगे।  इसी तरह द्गसंत सेनापति मोबाइल नंबर 94372-32694 को चंबा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनाती दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App