पाकिस्तान में खेलने को राजी श्रीलंका

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

आतंकी हमले के आठ साल बाद 29 को लाहौर में खेलेगा ट्वेंटी-20

कोलंबो — वर्ष 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले की बुरी यादों को पीछे छोड़ते हुए आठ वर्ष बाद एक बार फिर पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। श्रीलंकाई टीम के कई खिलाडि़यों ने हालांकि पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर पहले असहजता जताई थी। हालांकि अब यह दौरा हकीकत बनने जा रहा है और 29 अक्तूबर को लाहौर में श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान की मेजबानी में आठ वर्ष बाद उसकी जमीन पर ट््वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड(एसएलसी) ने इसकी पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि 2009 में लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेटरों की टीम बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दी थीं। इस हादसे में श्रीलंका के छह खिलाडि़यों को गंभीर चोटें आई थीं, जबकि छह पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी और दो स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद से ही उसे अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने पड़ रहे हैं। एसएलसी ने आगामी दौरे को लेकर कहा कि पिछले दो महीने से श्रीलंका और पाकिस्तान की सरकारों ने मिलकर पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि हम लाहौर में सुरक्षा के इंतजामों से पूरी तरह संतुष्ट हैं और एसएलसी ने 29 अक्तूबर को तीसरे ट््वेंटी -20 को लाहौर में खेलने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App