पालमपुर में … अब आएगा मजा

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

पालमपुर —  कांग्रेस द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के साथ ही पालमपुर विस क्षेत्र में चुनावी बिसात बिछ गई है। पालमपुर में एक लंबे अरसे के बाद दोनों प्रमुख दलों ने नए चेहरों को चुनावी समर में उतार कर जनता को नए सिरे से सोचने का अवसर प्रदान किया है। भाजपा ने एक महिला पर दांव खेला है और प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी को मैदान में उतारा है। 50 साल की इंदु गोस्वामी करीब तीन दशक से विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं और पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं।  पालमपुर में पहली बार किसी प्रमुख दल ने एक महिला को टिकट देकर नारीशक्ति को लुभाने का प्रयास किया है। पालमपुर में महिला वोटरों की अच्छी खासी तादाद है और भाजपा का यह दांव नए समीकरण बना सकता है। उधर, लंबे राजनीतिक सफर और चार बार विधायक बनने के बाद कांग्रेस के बृज बिहारी लाल बुटेल ने अपने पुत्र आशीष बुटेल के राजनीतिक चुनावी सफर का आगाज करवा दिया है। लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस आलाकमान ने आशीष बुटेल के नाम पर मुहर लगा दी है। आशीष बुटेल का भी यह पहला ही विधानसभा चुनाव होगा और वह पिता की लंबी पारी को भुनाने का प्रयास करेंगे। पालमपुर में पिछले तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के बीबीएल बुटेल और भाजपा के प्रवीण कुमार ही आमने-सामने आए थे और अब दोनों दलों ने नए चेहरों को तरजीह दी है। वहीं , भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले और 2008 में विधायक चुने गए प्रवीण कुमार इस बार आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं, तो उधर कांग्रेस टिकट की दावेदारी जता चुके बेनी प्रसाद भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर चुके हैं। भाजपा और कांग्रेस द्वारा नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने और दोनों ही दलों से बागी उम्मीदवारों के चुनावी समर में उतरने से यह चुनाव काफी

रोचक होने की संभावना बन गई है।

आजाद प्रवीण आज भरेंगे नामांकन

पालमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार आशीष बुटेल और आजाद प्रत्याशी प्रवीण कुमार सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन उम्मीदवारों के साथ नामांकन के समय उमड़ने वाली भीड़ पर सबकी नजर टिकी है क्योंकि समर्थकों का आंकड़ा कुछ न कुछ संकेत तो दे ही देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App