पीओ सैल की टीम ने दबोचा भगोड़ा

By: Oct 23rd, 2017 12:10 am

चंबा —  पीओ सैल की टीम ने अदालत द्वारा कंट्रक्शन कंपनी के नाम पर जाली चेक देने के मामले में उदघोषित अपराधी ललित शर्मा को चार वर्ष उपरांत मंडी जिला के गुम्मा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ललित शर्मा के खिलाफ अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर सदर थाना में भादंसं की धारा 174ए के तहत एक ओर मामला दर्ज किया गया है। ललित शर्मा को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ललित विनायक कंट्रक्शन कंपनी के ललित शर्मा वासी औट जिला मंडी ने ठेकेदार पवन कुमार को चेक के जरिए पेंमेंट की थी। मगर बैंक में प्रस्तुति के दौरान खाते में पैसा न होने के चलते चेक बाउंस हो गया। बाद में पवन कुमार ने ललित शर्मा के खिलाफ अदालत में केस दायर कर दिया। मगर ललित शर्मा अदालत में पेशियां भुगतने के लिए नहीं पहुंच रहा था। अदालत ने ललित शर्मा की गैर हाजिरी का संज्ञान लेते हुए वर्ष 2012 में उदघोषित अपराधी करार दे दिया। पुलिस अदालती आदेशों के बाद से ललित शर्मा की तलाश में जुटी हुई थी। पीओ सैल टीम के मुख्य आरक्षी हमिद मोहम्मद, आरक्षी रविंद्र व नितेंद्र और महिला आरक्षी रीना राय को ललित शर्मा के गुम्मा में होने की पुख्ता सूचना मिली। पीओ सैल की टीम ने गुम्मा में दबिश देकर ललित शर्मा को दबोच लिया। गौर रहे कि ललित शर्मा एक ओर मामले में भी उद्घोषित अपराधी करार दिया जा चुका है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने मंडी के गुम्मा से उद्घोषित अपराधी के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उद़घोषित अपराधी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App