पुलिस को मिला बाबा का फर्जी पासपोर्ट

By: Oct 17th, 2017 12:03 am

पंचकूला हिंसा के बाद विदेश भागने की फिराक में था राम रहीम

चंडीगढ़ – हरियाणा पुलिस को डेरा सच्चा सौदा से जब्त किए गए एक बैग से गुरमीत राम रहीम का जाली पासपोर्ट मिला है। हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पुलिस को बैग से गुरमीत के दो पासपोर्ट मिले, जिनमें से एक जाली था। जाली पासपोर्ट को पुष्टि के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैग से कुछ दस्तावेजों के अलावा क्रेडिट कार्ड भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जाली पासपोर्ट उस साजिश का हिस्सा था, जो कथित तौर पर हनीप्रीत ने गुरमीत राम रहीम को कोर्ट का फैसला आने के बाद भगाने के लिए रची थी, जिसे सतर्क पुलिस ने नाकाम कर दिया था। बता दें कि हनीप्रीत पर 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को पुलिस हिरासत से भगाने के लिए कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है। शुरू में गुरमीत को किसी सुरक्षित जगह पर ले जाने का मंसूबा था, उसे फिर वहां से विदेश भेज दिया जाता, वहीं पुलिस के हाथ पंचकूला हिंसा को लेकर अहम सुराग लगा है। पंचकूला पुलिस अधिकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस के एक इंटेलिजेंस विभाग के कर्मचारी का पंचकूला में हुई हिंसा में अहम रोल है। आरोपी अधिकारी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। कहा जा रहा है कि कर्मचारी के संबंध डेरे से हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति की शिनाख्त की है, जो 17 अगस्त को डेरे में हुई मीटिंग में शामिल था। उस व्यक्ति की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

जेल में ही होगा माइग्रेन का इलाज

अंबाला— हरियाणा के अंबाला जिला जेल प्रशासन ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के माइग्रेन का इलाज केंद्रीय कारागार के अंदर बने अस्पताल में ही किया जाएगा। हनीप्रीत को जेल प्रशासन किसी भी सूरत में अंबाला सिविल अस्पताल दाखिल करवाने का जोखिम नहीं उठा सकता। हनीप्रीत के स्वास्थ्य की शिकायत के मद्देनजर सिविल अस्पताल के तीन डाक्टरों की टीम पहले दिन से ही गठित कर दी गई थी। हरियाणा की पुरानी जेलों में से एक अंबाला जेल के अंदर बने छोटे से अस्पताल का इस्तेमाल भी समय अनुसार बंदियों और कैदियों के लिए होना एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App