पुलिस ग्रांउड में चुनाव कर्मियों की ली बैठक

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब    —  निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने यहां के पुलिस ग्रांउड में चुनाव कर्मियों की बैठक ली। इस बैठक में चुनाव की पहली रिहर्सल हुई। पहली रिहर्सल के आयोजित इस शिविर में पांवटा विधानसभा क्षेत्र के करीब 700 सरकारी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। अगला प्रशिक्षण पहली नवंबर को होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में पीठासीन अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। इसमें आरओ, एआरओ व पीओ के अलावा कर्मचारी उपस्थित हुए। इनको सबसे पहले वीवीपैट मशीनों का प्रशिक्षण दिया गया। क्योंकि इसका प्रयोग हिमाचल प्रदेश में पहली बार हो रहा है। इसलिए कई कर्मचारियों ने इसकी गहनता से जानकारी ली। गौरतलब है कि इन कर्मचारियों की ड्यूटी सिरमौर जिला में दूसरे विधानसभा क्षेत्र में लगाई जानी हैं। पांवटा के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी दूसरे विधानसभा में ड्यूटी पर जाएंगे। यह ड्यूटी जिले में किसी भी स्थान के लिए लग सकती है। इस मौके पर मतदान कर्मियों ने चुनाव संबंधी जानकारी ली। इस मौके पर पांवटा विधानसभा क्षेत्र में तैनात सेक्टर प्रभारी भी मौजूद रहे। इनमें आईपीएच के एक्सईएन नरेश धीमान, हरीचंद, अतर सिंह नेगी, अविनाश कुमार शारदा, रूपेश कुमार, केवी सिंह, नवीन शर्मा, जगदीश, सुमन सैणी व रण सिंह चौहान आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App