प्रदेश के दो प्रिंसीपल को लीडरशिप अवार्ड

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

सोलन के ममलीग-गौड़ा स्कूल के प्राचार्य राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

सोलन – हिमाचल प्रदेश के दो सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को राष्ट्र स्तरीय लीडरशिप अवार्ड के लिए चुना गया है। पूरे भारत में राष्ट्रीय स्तर पर कुल 37 स्कूलों को अवार्ड के लिए नामित किया गया है तथा इनमें से हिमाचल के दो स्कूल हैं। अवार्ड के लिए चयनित दोनों सरकारी स्कूल सोलन जिला के हैं। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग (कंडाघाट) व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार चार अक्तूबर को बंगलूर में इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति इन्हें सम्मानित करेंगे। प्रदेश व सोलन जिला के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के दो स्कूलों को कड़ी चयन परीक्षा के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। इस पुरस्कार के चयन के लिए ‘नाईल’ की टीम के विभिन्न सदस्यों द्वारा प्रदेश के सैकडों स्कूलों का भ्रमण किया गया था। प्रत्येक स्कूल में संसाधनों, शैक्षणिक माहौल, आम सोसायटी के लिए दिए गए योगदान, टीचर फ्रेमवर्क व स्वच्छता अभियान इत्यादि का सूक्ष्म अध्ययन किया गया। इसके साथ-साथ इन स्कूलों को उच्च स्तर पर लाने में इनका लीडर कौन है, इसका विश्लेषण भी किया गया। सोलन के ममलीग स्कूल के प्रधानाचार्य ओपी कायस्थ व गौड़ा स्कूल की प्रधानाचार्या पुष्पा कांडा को इस राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए बुलाया गया है। ओपी कायस्थ के नेतृत्व में ममलीग स्कूल पहले ही मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय में शामिल है तथा स्वच्छता में सोलन का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय घोषित होकर 50 हजार रुपए की राशि भी प्राप्त कर चुका है। वह राज्य शिक्षा पुरस्कार से भी सम्मानित है। बहरहाल सोलन के दो प्रिंसीपल का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होना जिला ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App