प्रीणा के छह गांवों को बारह साल बाद भी नसीब नहीं पुल

By: Oct 12th, 2017 12:15 am

newsचंबा —  भरमौर हलके के गैर जनजातीय क्षेत्र की प्रीणा पंचायत के छह गांवों के लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने हेतु लिल्ह खड्ड पर साहनका में पुल निर्माण कार्य शिलान्यास रस्म अदायगी के 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी आरंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीण आज भी जान जोखिम में डालकर खड्ड को पार कर घर पहुंच रहे हैं। बरसात के दिनों में खड्ड के उफान होने पर ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित होकर रह जाती है। पुल का निर्माण कार्य आरंभ न होने से ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में गाहनेड़ व गोहलेड़ खड्डों के संगम स्थल पर प्रीणा पंचायत के लोगों की आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए साहनका पुल के निर्माण की कवायद आरंभ हुई थी। नौ दिसंबर, 2006 को तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने साहनका पुल की विधिवत तरीके से आधारशिला रखी थी, मगर पुल का निर्माण कार्य शिलान्यास पट्टिका चस्पां होने के बाद आगे नहीं बढ़ पाया। हालांकि इस अवधि में दो बार सत्ता परिवर्तन होने के बाद तीसरी मर्तबा चुनावी प्रक्रिया सिर पर है। साहनका पुल का निर्माण कार्य न होने से प्रीणा पंचायत के ऊपरी हिस्से में बसे गुवाड़-एक, गुवाड़-दो, थोगरैड़ा, सलेओ व हिपली आदि गांव के लोग खड्ड के पानी के बीचोंबीच आवाजाही कर रहे हैं। साहनका पुल का निर्माण कार्य आरंभ न होने से लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर रोज जान जोखिम में डालकर खड्ड पार कर घर पहुंच रहे हैं। इससे किसी अनहोनी होने का भी डर सताता रहता है। इस समस्या से निपटने के लिए राजनेताओं के द्वार भी गए, परंतु अभी तक राहत नहीं मिली है। उधर, किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बताया कि साहनका पुल के निर्माण के लिए भाजपा सरकार के दौरान दो लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था। बावजूद इसके अभी तक पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। भरमौर हलके में कांग्रेस के तथाकथित विकास का साहनका पुल एक अपवाद है।

कोई नहीं सुन रहा ग्रामीणों का दर्द

ग्रामीणों में शासन व प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी भी देखने को मिल रही है। ग्रामीण कई मर्तबा साहनका पुल का निर्माण कर आवाजाही को सुगम बनाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। साहनका पुल का निर्माण कार्य किस वजह से आरंभ नहीं हो पाया है, इसकी वजह का पता दस्तावेजों को जांचने के बाद ही चल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App