प्रीणा में तीन मंजिला मकान स्वाह

By: Oct 18th, 2017 12:15 am

चार परिवारों के सिर से छिनी छत, 35 लाख की संपत्ति का नुकसान

मैहला – विकास खंड की प्रीणा पंचायत में मंगलवार सवेरे आग लगने से तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में चार परिवार प्रभावित हुए हैं। आरंभिक अनुमान के मुताबिक आग की इस घटना में करीब 35 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है।  आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से हलका कानूनगो अनिल जोशी ने प्रभावित परिवारों को दस- दस हजार रुपए की फौरी राहत के चेक के अलावा एक माह का राशन व बिस्तर आदि मुहैया करवा दिए हैं।  जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रीणा गांव में एक तीन मंजिला मकान अचानक आग की लपटों से घिर गया।  ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए दमकल विभाग को सूचित किया। सड़क सुविधा न होने के चलते दमकल विभाग का वाहन बीच राह से वापस मुड़ गया। ग्रामीणों के भरसक प्रयास के बावजूद देखते ही देखते मकान सामान सहित राख के ढेर में तबदील हो गया। आग की इस घटना में देश राज, पृथो व पुन्नू पुत्र ध्याना और अशोक पुत्र कंठ की  जमा- पूंजी आग की भेंट चढ़ गई है। प्रभावितों के पास शरीर पर ओढ़े कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। सूचना पाते ही धरवाला उपतहसील के हलका कानूनगो अनिल जोशी की अगवाई में एक टीम ने प्रीणा गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों के मुताबिक आग से  गहने, सामान व कपड़े सहित राशन जला है। राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावितों के बयान के मुताबिक आग की घटना में जले सामान की सूची तैयार कर ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App