फेसबुक में ढूंढी खामी मिलेंगे 1000 डालर

By: Oct 17th, 2017 12:02 am

फेसबुक बग ढूंढने में भारतीय हैकर्स का कोई जवाब नहीं है। फेसबुक से इनाम पाने के मामले में भी भारतीय आगे हैं। पुणे की रहने वाली विजेता पिल्लई ने एक बग (खामी) ढूंढा है, जिसके लिए फेसबुक ने उन्हें इनाम दिया है। विजेता भारत की पहली महिला हैं, जिसने सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक वर्कप्लेस में खामी ढूंढी है। फेसबुक वर्कप्लेस एक तरह का टूल है, जिसे फेसबुक ने कंपनियों के लिए बनाया है। इसमें कंपनियां अपने कर्मचारियों का अकाउंट बनाती हैं। यह एक तरह का कारपोरेट चैटिंग टूल है, जहां कंपनियों के कर्माचारी एक-दूसरे से डिस्कशन कर सकते हैं। विजेता के मुताबिक, उन्होंने फेसबुक वर्कप्लेस में एक खामी ढूंढी। फेसबुक वर्कप्लेस का ऐडमिन(ऑनर) अपनी कंपनी के किसी कर्मचारी को ग्रुप में ऐड कर सकता है और उसे राइट्स दे सकता है। यानी दूसरा यूजर भी किसी कर्मचारी को इस ग्रुप में ऐड कर सकता है, लेकिन फेसबुक से इस ऐक्सेस राइट्स को सही तरीके से लागू करने में चूक हो गई। ग्रुप में जिन कर्मचारी को कम राइट्स मिले हैं, वे भी कंपनी के ऑनर के अकाउंट को रिसेट कर सकते थे और उसके अकाउंट डीटेल्स बदल सकते थे। खामी छोटी थी, लेकिन इसका अंजाम बड़ा हो सकता था। इस बग के बारे में जानकारी मिलते ही फेसबुक ने इस खामी को माना है। विजेता पिल्ले ने बताया कि वह न तो इंजीनियर हैं, न ही उन्हें इन सबके बारे में ज्यादा पता है, लेकिन उन्होंने फेसबुक वर्क प्लेस यूज किया तो कुछ खामियां समझ में आईं। फेसबुक ने भी इस खामी को माना। फेसबुक ने कहा कि इस इश्यू को रिव्यू करने के बाद हमने आपको 1000 डालर की बाउंटी देने का फैसला किया है। आपने एक इश्यू ढूंढा है, जिसके तहत फेसबुक वर्कप्लेस का कम पावरफुल एडमिन उसी ग्रुप के ज्यादा पावरफुल एडमिन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता था। हालांकि इससे अकाउंट टेकऑवर नहीं किया जा सकता था। गौरतलब है कि विजेता पिल्लई पुणे की एक फर्म में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हैं और उन्हें ये इनाम की राशि बगक्राउड अकाउंट में दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App