बंजार अस्पताल के बुरे हाल

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

बंजार – उपमंडल बंजार अस्पताल में उपमंडल की जनता को अपना इलाज करवाने में खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अस्पताल में डाक्टरों के खाली पदों के चलते लोगों को  बाहरी क्लीनिकों में उपचार करवाना पड़ रहा है।  इतना ही नहीं डाक्टरों के स्थानंतरण से भी मरीजों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। दो विधानसभा क्षेत्रों सराज, बंजार के केंद्र स्थल की ग्रामीण जनता सुविधा के लिए स्तरोन्नत हो चुके 100 बिस्तरों के नागरिक चिकित्सालय बंजार इससे पूर्व सीएचसी था। बंजार अस्पताल में डाक्टरों के पांच में से चार पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में 90 हजार की ग्रामीण इलाके वाली आबादी एक मात्र डाक्टर के सहारे है। वहीं, अक्तूबर माह में बंजार अस्पताल व घाटी के अन्य अस्पतालों में अस्पताल प्रशासन, डाक्टरों नर्सों व कर्मचारियों सहित कुल 49 पदों में 16 पद रिक्त पडे़ हुए हैं। पीएचसी गुशैणी में कुल नौ पदों में से दो पद खाली हैं साथ ही सैंज घाटी के अस्पताल में कुल 12 पदों में नौ पद खाली चल रहे हैं। पीएचसी थाटीवीड़ में 10 में से पांच पद खाली चल रहे हैं। इस अस्पताल के लिए भेजी गई अति आधुनिक सुविधा से लैस टेली मेडिसिन मशीन कमरे में बंद पड़ी है और सात वर्ष पूर्व अस्पताल के लिए भेजी गई एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड मशीन भी रेडियोलाजिस्ट के अभाव के कारण महीने में दो बार ही चलती है, बाकी के दिनों में मरीजों को अल्ट्रासाउंड कुल्लू, मंडी के अस्पतालों में 2000 रुपए खर्च कर करवाना पड़ता है। बंजार के ग्रामीणों अमर काइथ, बलवीर, कांता देवी, राकेश ठाकुर ने बताया कि बंजार अस्पताल में सुविधाएं न होने से उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।  उधर, बंजार के बीएमओ रमेश लाल शर्मा का कहना है कि मौजूदा हालात में पांच चिकित्सकों में से एक ही चिकित्सक कार्य कर रहा है। स्थानांतरण के चलते दो चिकित्सकों का आना तय है पर उन्होंने अभी तक बंजार अस्पताल में अपना कार्यभार नहीं संभाला है।  नए भवन निर्माण के कार्य में देरी का कारण बिजली का ट्रांसफार्मर है, जिसे दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाने के लिए बिजली बोर्ड के पास राशि जमा करवा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App