बंद कमरे में बच्चियों से पूछताछ

By: Oct 2nd, 2017 12:10 am

newsगरली  —  गरली अनाथ आश्रम में बेसहारा लाचार लड़कियों से हुई  छेड़छाड़ मामले को लेकर रविवार  को निदेशक  महिला एवं बाल विकास  मानसी सहाय ठाकुर ने कैंपस का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त निदेशक दलीप कुमार नेगी, संयुक्त निदेशक आरएस गुलेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी तिलक राज आचार्य , सीडीपीओ परागपुर अनिल कुमार, देहरा सीडीपीओ अश्वनी शर्मा सहित सहकारिता मंत्री धनीराम शांडिल मौजूद रहे। मानसी सहाय ठाकुर ने आश्रम में  34 बेसहारा मासूम लड़कियों को  यहां अकेले एक कमरे में बिठा कर बारीकी से पूछताछ की। महिला अधिकारी ने बच्चियों को भरोसा दिलाया कि विभाग व सरकार आपके साथ हैं। ऐसे किसी भी कर्मचारी को नहीं बक्शा जाएगा, जो इन बेसहारा लड़कियों से इस तरह की हरकत करेगा। मानसी सहाय ठाकुर ने बताया कि इस मसले पर यहां तैनात महिला कर्मचारियों से भी गहनता से पूछताछ की जाएगी । इसके लिए सीडीपीओ परागपुर  अनिल कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है । वह इस मामले पर गहनता से जांच पड़ताल करके लिखित रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। महिला अधिकारी मानसी सहाय ठाकुर ने कहा कि फिलहाल निर्मला देवी को यहां बतौर सुपरिंडेंटेंड तैनात करने के फरमान जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App