बचकानी हरकत

By: Oct 16th, 2017 12:02 am

(डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर )

हाल ही में भारत-आस्ट्रेलिया के दरम्यान संपन्न हुई टी-ट्वेंटी शृंखला एक-एक से बराबर रही। भारत ने शृंखला का पहला मैच जीत लिया, तो उस जीत के खूब जश्न मनाए गए। जीत का जश्न मनाने में कुछ गलत भी नहीं है। उसके बाद दूसरे मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को पटखनी दे दी। उसके बाद भारतीय टीम के कुछ निराश-हताश दर्शकों ने आस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर बरसाकर अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता। ऐसी घटनाओं से विश्व समुदाय में भारत की साख को क्षति ही पहुंचती है। लिहाजा इस बचकानी हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी ही कम। खेल में हार-जीत तो चलती ही रहती है। ऐसे में यदि अपने देश की टीम हार जाए, तो इसका यह मतलब नहीं कि दूसरी टीम पर पत्थर बरसाकर गुस्सा जाहिर किया जाए। कल को भारत की टीम भी क्रिकेट मैच खेलने के लिए आस्ट्रेलिया या किसी दूसरे देश जाएगी। उस दौरान भारतीय टीम जीत जाए और उस देश की टीम के समर्थक भी ऐसा ही व्यवहार करें, तो हमें कैसा लगेगा? इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले उसके हर पहलू पर विचार करने में ही बुद्धिमानी है। अतः भविष्य में ऐसे व्यवहार की कतई अपेक्षा नहीं रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App