बरठीं में नाली में बहाए रसगुल्ले

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  फेस्टिवल सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर और क्षेत्र में मिठाई व अन्य दुकानों में दबिश देना शुरू कर दिया है, जिसके चलते रंग-बिरंगी मिठाइयों, रोट, रसगुल्ले व अन्य कई चीजो की गुणवत्ता ठीक न होने पर मौके पर फिंकवाया। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की नामित अधिकारी सविता ठाकुर की अगवाई में विभाग की एक टीम ने मंगलवार को बरठीं, बलहसीणा, शाहतलाई व झंडूता में दुकानों पर छापामारी की। विभाग द्वारा की गई इस छापामारी से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार विभागीय टीम ने बरठीं में एक दुकान से तीन टिन रसगुल्ले के सब-स्टैंडर्ड के पाए। विभाग ने इन तीनों टीनों को फेंक दिया। इसके बाद विभागीय टीम ने बल्हसीणा में छापामारी की तथा यहां पर डिब्बा बंद गुलाब जामुन को सब-स्टेंडर्ड पाते हुए इन्हें फेंक दिया। शाहतलाई में भी बाबा बालक नाथ को चढ़ने वाले रोट भी इस टीम ने सही नहीं पाए। विभागीय टीम ने शाहतलाई में करीब 30 किलोग्राम रोट घटिया पाए। विभागीय टीम ने इन रोटों को फेंकवा दिया। विभाग की टीम ने झंडूता में छापामारी कर वहां पर पकौड़े और डिब्बा बंद गुलाब जामुन सब-स्टैंडर्ड के पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App