बहकावों से बचें

By: Oct 14th, 2017 12:02 am

(राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा )

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है, राजनीतिक दल मतदाताओं को कई तरीकों से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए नेता बड़ी-बड़ी रैलियां करेंगे, तो कुछ घर-घर जाकर प्रदेशवासियों को लुभाने का प्रयास करेंगे। सभी राजनीतिक दलों को चाहिए, कि अगर वे कोई रैली या जनसभा करने जा रहे हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि इससे आम जनता को कोई परेशानी न हो, क्योंकि अकसर देखा जाता है कि कई बार जनसभाएं ऐसे क्षेत्रों में की जाती हैं, जहां जगह कम होने पर ट्रैफिक जाम का भी खतरा बन जाता है। वैसे तो किसी भी राजनीतिक दल को रैलियों की जरूरत नहीं है। जनता के पास हर नेता और दल का हिसाब है। आम जनता ऐसी रैलियों के बहकावे में आकर वोट देगी, यह उनकी गलतफहमी है। प्रदेश के जो मतदाता किसी बहकावे या अपने पुराने बुजुर्गों के कहने पर वोट देते हैं, उन्हें जागरूक होकर वोट का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि प्रदेश के लोग अपने बुजुर्गों के कहे अनुसार यानी कि उनके बुजुर्ग जिस राजनीतिक दल को वोट देते आ रहे हैं, आगे परिवार वाले भी उसी राजनीतिक दल को वोट देते हैं। इसके अलावा किसी लालच में आकर भी मताधिकार का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। प्रदेश की जनता को अब जागरूक होकर वोट का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि अब समय बहुत बदल चुका है। हमारे देश की राजनीति कुछ गलत लोगों के कारण बदनाम हो चुकी है और राजनीति में भ्रष्टाचार भी बहुत जोर पकड़ चुका है। इसलिए हर मतदाता को यह सोच-परख लेना चाहिए कि जिसे वह अपना वोट देने जा रहा है, उस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप न हो। एक गलत वोट का प्रयोग अगले पांच सालों तक पछतावा ही देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App