बागियों-विद्रोहियों को संभालना टेढ़ी खीर

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर भाजपा आलाकमान ने अंततः हिमाचल के सभी 68  अधिकृत उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दी, चौतरफा दबाव में आते हुए धर्मशाला से पूर्व मंत्री किशन कपूर को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा गया है। कांगड़ा सीट पर भी संजय चौधरी को टिकट दिया गया है। भाजपा नेतृत्व ने उमेश दत्त और उत्तम चौधरी के नाम वापस ले लिए हैं। जेपी नड्डा की परंपरागत सीट बिलासपुर सदर से तीन बार के सांसद रहे सुरेश चंदेल को नकार कर सुभाष ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। कूका की नाराजगी खत्म करने के लिए उन्हें नगरोटा से उम्मीदवार तय किया गया है। शेष वही नाम हैं, जिनका ‘दिव्य हिमाचल’ ने सोमवार को सबसे पहले खुलासा किया था। सूची जारी होने के बाद भाजपा आलाकमान उन रपटों से माथापच्ची कर रहा है, जिनमें बगावत की खबरें हैं। भीतरी सूत्रों के मुताबिक प्रभारी मंगल पांडेय और संसदीय बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा असंतुष्ट नेताओं को फोन कर दिल्ली बुला रहे हैं। ‘दोनों नेताओं का कबूल करना है-उम्मीदवारों के चयन में मैरिट इग्नोर हुआ है, लेकिन आप पार्टी में बने रहें, निर्दलीय चुनाव में न उतरें। कल सरकार बनेगी, तो आप सबको कुछ न कुछ दिया जाएगा’, लेकिन फिलहाल असंतुष्ट नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं। इनमें सुरेश चंदेल, रिखी राम कौंडल, संजय गुलेरिया, बैजनाथ से शीला, फतेहपुर से बलदेव, जगदेव और पंकज हैप्पी, इंदौरा से पूर्व विधायक देसराज के बेटे निर्मल प्रसाद, देहरा से होशियार सिंह, डलहौजी से रेणु चड्डा, भोरंज से डा. अनिल धीमान, शिलाई के बीर सिंह, बंजार के खिमी राम, दून से दर्शन सैणी, अर्की से गोविंद राम आदि ऐसे नाम हैं, जो बगावत पर उतारू हैं और यहां तक कह रहे हैं कि 2017 भाजपा की लुटिया डुबो सकता है। वहीं पूर्व विधायक डा. अनिल धीमान का भाजपा से टिकट कटने पर भोरंज भाजपा मंडल ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसमें करीब 75 लोगों ने हस्ताक्षर सहित इस्तीफा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भेजा। इसी तरह जवाली में संजय गुलेरिया को टिकट न मिलने से समर्थक निराश हैं। श्री गुलेरिया आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर सकते हैं। उधर, भटियात में भाजपा के सीटिंग एमएलए को प्रत्याशी घोषित करने को लेकर विरोध के स्वर मुखर हो उठे हैं। भटियात से भाजपा की टिकट के चाहवान डा. चमन सिंह चौहान, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष राजकुमार चंबियाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा के पूर्व प्रधान सतपाल ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने भटियात से बेहद कमजोर प्रत्याशी को टिकट दे दिया है। डलहौजी से पूर्व विधायक रेणु चड्डा साहित भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद ठाकुर, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित ठाकुर, पवन जरयाल, चुतर्भुज शर्मा, लेख राज, प्रह्लाद कुमार, अशोक बकारिया, अशोक चौभियाल ने पार्टी के टिकट आबंटन पर सवाल उठाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App