बिन पार्किंग हवा में लटका सरवरी नाले पर तैयार पुल

By: Oct 13th, 2017 12:15 am

कुल्लू  —  जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित सरवरी नाले पर बने पुल का उद्घाटन सिर्फ पार्किंग न बनने से रुका हुआ है। लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल डिविजन द्वारा पुल तैयार किए हुए एक वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक पुल का उद्घाटन नहीं हो पाया है। पुल तो तैयार कर दिया है, लेकि न उसके एक छोर पर मिट्टी का ढेर लगाने के सिवाय कुछ नहीं हो रहा। काम पूरी तरह ठप पड़ा है। पुल का उद्घाटन कब होगा, अभी कोई पता नहीं है। जिस तरह पार्किंग का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है, इससे तो लग रहा है कि पुल के उद्घाटन को एक-दो वर्ष और लग सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक जब तक सरवरी नाले के किनारे पार्किंग तैयार नहीं हुई, तब तक तो पुल का उद्घाटन होना नामुमकिन है। हैरानी इस बात की है कि अभी तक पार्किंग का कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है, ऐसे में पुल शोपीस ही बना हुआ है। बता दें कि इस पुल के निर्माण पर 64.39 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। 23.50 मीटर लंबा पुल है। पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आठ अक्तूबर, 2014 को किया है। हैरानी की बात यह है कि शिलान्यास को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक पुल का लाभ कुल्लू की जनता को नहीं हो पाया है। सरकार अधिकारियों से पुल की फीडबैक लेने में नाकाम साबित हुई है। हैरानी की बात है कि अभी तक पार्किंग बनाने के लिए नींव तक नहीं खोदी गई है। पुल तैयार करने के बाद पार्किंग का कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने एक साल के भीतर पुल तैयार करने के साथ पार्किंग का निर्माण करने के भी प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए थे, लेकिन आज तीन वर्ष बीत गए हैं, लेकिन कार्य अधर में लटका पड़ा है। पार्किंग का कार्य किस वजह से रुका पड़ा है, इसको लेकर राजनेता भी चिंतित नहीं दिख रहे।

500 गाडि़यों को मिलना था ठिकाना

सरवरी नाले के ऊपर जहां यह पुल तैयार किया गया है, उसके एक छोर पर जहां झुग्गी-झोंपड़ी वाले रहते हैं, वहां पार्किंग बनाने की प्रशासन ने योजना चार-पांच वर्ष पूर्व तैयार कर दी है। हैरानी की बात है कि तीन साल में पार्किंग तैयार नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन ने पार्किंग के लिए 12 लाख रुपए का प्रावधान भी किया था, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग को प्रशासन ने पैसा नहीं दिया है, जिस कारण पार्किंग का निर्माण कार्य रुका पड़ा है। यहां पार्किंग बनने से 500 से अधिक वाहन आ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App