बीसीसीआई की ‘बधाई’ पर खूब खिंचाई

By: Oct 18th, 2017 12:06 am

कुंबले को बालर कहकर बर्थ-डे विश करने पर फैन्स ने लगाई क्लास

नई दिल्ली— टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले मंगलवार को 47 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर कुंबले को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन बीसीसीआई ने बधाई देने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया की फैंस भड़क गए। बीसीसीआई ने कुंबले को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें टीम इंडिया का एक मात्र एक पूर्व गेंदबाज बताया। इस ट््वीट के बाद कुंबले ने तो बोर्ड को इस बधाई का शुक्रिया अदा कर दिया, लेकिन फैंस भड़क गए और बीसीसीआई को उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी। एक फैन ने ट््वीट कर कहा, वह सिर्फ टीम इंडिया के कोच और कप्तान ही नहीं रह चुके हैं, बल्कि वह भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। फैन्स के गुस्से के बाद बोर्ड को अपना गलती का एहसास हुआ। बीसीसीआई ने ट््वीट डिलीट करके बोर्ड के आधिकारिक हैंडल से एक नया ट््वीट किया, जिसमें उन्हें पूर्व कप्तान और लेजेंड कहकर संबोधित किया गया।

सबसे बड़े ‘धन’ को शुभकामनाएं

नई दिल्ली— पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर सोशल मीडिया में अलग अंदाज में पोस्ट कर सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के जंबो यानी स्पिनर, पूर्व कप्तान और कोच रह चुके अनिल कुंबले को बिलकुल अलग और अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सहवाग ने सोशल मीडिया पर कुंबले को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कहा कि धनतेरस के मौके पर भारत के सबसे बड़े ‘धन’ को शुभकामनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App