बेटियों की शिक्षा से रुकेगी भ्रूण हत्या

By: Oct 17th, 2017 12:01 am

अमृतसर— पंजाब के विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला ने कहा कि समाज से भ्रूण हत्या जैसे पाप को मिटाने के लिए बेटियों को उच्च शिक्षा देना जरूरी है। श्री अजनाला ने जिला प्रशासन की ओर से यहां सरकारी कालेज में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान कर उन्हें पूरा सम्मान दिया जाए तो भ्रूण हत्या जैसा पाप रूक सकता है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा ने कहा कि लिंग अनुपात एक गंभीर मुद्दा है और कुदरत के संतुलन को बिगाड़ कर हम सुखी नहीं रह सकते। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 15 लड़कियों और लिंग अनुपात में बराबरता लाने वाली 15 पंचायतों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App