बेटियों को फ्री पढ़ाएगा सिरडा

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मुहिम को सार्थक बनाने के लिए सुंदरनगर के नौलखा स्थित सिरडा संस्थान प्रदेश में एक ऐतिहासिक पहल करने जा रहा है। 11 अक्तूबर का दिन सिरड़ा संस्थान में इंटरनेशनल गर्ल्ज चाइड-डे के रूप में मनाया गया। इस दिवस ने संस्थान  की बीओडी ने यह निर्णय लिया है कि गर्ल्ज चाइड को फ्री एजुकेशन तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देगा। यह प्रक्रिया 2018-19 और 2019-20 के दो वर्षीय सत्रों के लिए शुरू होगी। इस दौरान गर्ल्ज से ट्यूशन फीस एंड लॉजिंग चार्ज भी नहीं लिए जाएंगे। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सिरड़ा संस्थान ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में आरक्षण संबंधित अन्य औपचारिकताएं हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों और मार्गदर्शन के तहत लागू होगी। इस संदर्भ में सिरड़ा संस्थान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्रालय को संलिप्त करते हुए इस संस्थान को गर्ल्ज के लिए अवसर मुहैया करवाने का आग्रह किया है, ताकि वे इस स्कीम का लाभ उठा सकें।  उधर, सिरड़ा संस्थान के चेयरमैन इंजीनियर एनआर चौधरी ने बताया कि बीओडी की बैठक में इंटरनेशनल गर्ल्ज चाइड-डे पर बेटियों को फ्री में तकनीकी शिक्षा डिप्लोमा और बीटेक में मुहैया करवाने का निर्णय लिया है और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह भी किया है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान तकनीकी शिक्षा को प्रदेश में प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा करने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App