बेबी शो में रुद्र बहल विजेता

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

डलहौजी – रेडक्रॉस सोसायटी डलहौजी की ओर से रविवार को केंट मैदान में एकदिवसीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस मेले में डीसी सुदेश मोख्टा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दज करवाई। रेडक्रॉस मेले में बेबी व डाग शो मुख्य आकर्षण रहे। रेडक्रॉस मेले के दौरान विभिन्न स्टाल भी सजाए गए। डीसी सुदेश मोख्टा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 11 लाख नौ हजार 854 रुपए की राशि 813 पात्र व्यक्तियों को वितरित की गई, जबकि 3210 लोगों की स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जांच की गई है। इसके अलावा 89 अक्षम व्यक्तियों को कृत्रिम अंग भी प्रदान किए गए। उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल स्तर पर रेडास सोसायटी की गतिविधियों को तीव्रता देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इस विश्वव्यापी संस्था में शामिल करके प्रचार-प्रसार व जागरूकता के प्रयास किए जाएं। उपमंडलाधिकारी डलहौजी गौरव चौधरी ने रेडक्रॉस इकाई डलहौजी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सोसायटी वर्ष 2002 से अपना कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डलहौजी में इस वर्ष सात नए आजीवन सदस्यों के जुड़ने के पश्चात अब 448 सदस्य इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों में जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां एंबुलेंस सुविधा के अतिरिक्त अक्षम लोगों को व्हीलचेयर बैसाखियां एवं श्रवण यंत्र तथा कृत्रिम अंग भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

प्रमाण पत्र देकर किए सम्मानित

इससे पहले डीसी एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सुदेश मोख्टा ने छावनी मैदान में मेले के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्वयं सहायता समूह एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्थापित करीब चालीस विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी में नए जुड़े सदस्यों को प्रमाण पत्र व टोपी भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने बेबी शो व डाग शो के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के अलावा स्थानीय लोगमौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App