बेरोजगारी भत्ते को कैसे करें आवेदन

By: Oct 23rd, 2017 12:01 am

वेबसाइट में फाल्ट के चलते नौजवान नहीं कर पा रहे अप्लाई

हमीरपुर – राज्य में बेरोजगारी भत्ते के हजारों आवेदन लटक गए हैं। चाहकर भी बरोजगार युवा वर्ग बेरोजगारी भत्ते का लाभ नहीं ले पा रहा है। पिछले कई दिनों से विभाग की वेबसाइट ठप पड़ी है। ऐसे में भत्ते के लिए आवदेन करना बरोजगारों के लिए गले की फांस बन गया है। श्रम एवं रोजगार विभाग की वेबसाइट पर आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। पिछले करीब 15 दिन यह समस्या पेश आ रही है। आवेदन करते ही एरर दर्शाया जा रहा है। रोजाना आवेदन करने के लिए बेरोजगार साइबर कैफे के चक्कर काट रहे हैं। विभाग की वेबसाइट में आई दिक्कत  अवगत करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाई है। इस कारण बेरोजगारों को भत्ता लेने में देरी हो रही है।  जब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं होता, बेरोजगारी भत्ता शुरू नहीं हो पाएगा।  विभाग द्वारा ऑनलाइन ही सभी दस्तावेज दर्शाना अनिवार्य किया गया है। फिलहाल पिछले 15 दिन से किसी भी युवा का चयन बेरोजगारी भत्ते के तहत नहीं किया गया है। बताते चलें कि हिमाचल के बेरोजगारों युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया गया है। निर्धारित मापदंड पूरे करने वाले युवक को मासिक एक हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। रोजगार विभाग में सभी दस्तावेज पहुंचने के बाद भत्ता मिलना शुरू होगा। प्रदेश भर से रोजाना सैकड़ों आवदेन श्रम एवं रोजगार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जाते हैं। निर्धारित मापदंडों प सही पाए जाने वाले आवेदनों को स्वीकार कर बेरोजगारी भत्ता शुरू किया जाता है। पिछले 15 दिन से विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा। ऐसे में हजारों बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते से वंचित हो रहे हैं। इस बारे में बेरोजगार युवाओं राकेश कुमार, संजय कुमार, विवेक चौहान, मुनीष कुमार, सविता कुमारी, ऋषि, विनय कुमार, रंजना ठाकुर, शिवानी ठाकुर, वीरेंद्र कुमार व संतोषी कुमारी आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से बेरोजगारी भत्ते के आवेदन करने की कोशिश कर रहे हैं। वेबसाइट में दिक्कत होने के कारण आवेदन नहीं हा पा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App