बॉक्सर वीरेंद्र को सिल्वर

By: Oct 31st, 2017 12:05 am

नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल की झोली में डाला मेडल

सुंदरनगर— विशाखापट्टनम में नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशीप में सुंदरनगर के वीरेंद्र ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता है। वीरेंद्र की उपलब्धि से देश भर में प्रदेश का नाम और ऊंचा हुआ है। वीरेंद्र ठाकुर सुंदरनगर के बोबर गांव से संबंध रखते हैं। वीरेंद्र ठाकुर के पिता प्रकाश चंद एचपीएसईबी में जेई के पद पर सेवारत है। सोमवार दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश के बॉक्सर वीरेंद्र ठाकुर का फाइनल मुकाबला हरियाणा के बॉक्सर से हुआ, जिसमें वीरेंद्र को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इससे पूर्व बॉक्सर वीरेंद्र ठाकुर ने मेघालय के बॉक्सर को परास्त करके फाइनल में प्रवेश किया था। बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर ने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर दो साल तक पटियाला में नेशनल कैंप में रहे, लेकिन पिछले वर्ष वीजा न लगने के कारण यूके्रन में वर्ल्ड बॉक्सिंग चेंपियनशीप में भाग नहीं ले सके। वीरेंद्र ठाकुर वर्तमान में आर्मी में सेवारत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App