बोफोर्स पर स्मृति ने घेरी कांग्रेस

By: Oct 20th, 2017 12:08 am

जासूस हर्शमैन के दावों पर केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दल से मांगा जवाब

नई दिल्ली— केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को एक बार फिर बोफोर्स केस में घेरने की कोशिश की है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि बोफोर्स केस को लेकर निजी जासूस माइकल हर्शमैन के दावों पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। उधर, सीबीआई ने भी कहा है कि वह नए दावों के अनुरूप बोफोर्स घोटाले के तथ्यों एवं परिस्थितियों पर विचार करेगी। बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कान्फ्रेंस जासूस हर्शमैन के उन दावों पर केंद्रित थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी की अगुवाई वाली सरकार ने उसकी जांच में रोड़ अटकाए थे। स्मृति इरानी ने हर्शमैन को कोट करते हुए कहा कि जासूस ने सीधे तौर पर कांग्रेस नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है, इस पर पार्टी को जवाब देना चाहिए। इरानी ने हर्शमैन के हवाले से कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह ने उन्हें कांग्रेस सरकार में चल रही मनी लांड्रिंग की जांच करने को कहा था। हर्शमैन के हवाले से स्मृति ने एक पाकिस्तानी फायनांसर के बैंक बीसीसीआई के साथ राजीव गांधी की सांठगांठ का भी आरोप लगाया। हर्शमैन के मुताबिक जब बीसीसीआई की ब्रांच पर छापा मारा गया तो एक पाकिस्तानी शख्स ब्रीफकेस लेकर राजीव से मिलने पहुंचा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App