भटोलीकलां छिंज बराबरी पर रही

By: Oct 23rd, 2017 12:10 am

बीबीएन —  औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साथ लगती भटोलीकलां पंचायत में आयोजित सालाना छिंज मेले में कुश्ती दंगल की माली बराबरी पर छूटी। दंगल में गौरव माछीवाडा व पम्मा डेरा बाबा नानक के बीच में यह मुकाबला हुआ। मैदान में करीब आधे घंटे तक चले इस महा मुकाबले में कोई निर्णय न होने के चलते कमेटी ने 51 हजार इनामी राशि को दोनों पहलवानों में बराबर बांट दिया। मेला कमेटी के प्रधान पूर्व पहलवान पद्म सिंह ठाकुर ने बताया कि 16 अखाड़ों से आए सैकड़ों पहलवानों ने छिंज में भाग लिया। छिंज के आयोजन में करीब 4.50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इस मेले में विशेष रूप से पहुंचे नालागढ़ ट्रक यूनियन सोसायटी प्रधान हरभजन सिंह चौधरी, हरप्रीत चौधरी लेही, गुरमेल सिंह चौधरी, अजय सिंह, बलविंद्र ठाकुर, पंचायत प्रधान सोनू देवी, पूर्व वार्ड पंच कलम ज्ञानी सहित कई गणमान्य लोगों ने आयोजन में सहयोग दिया। आयोजक पदम सिंह ठाकुर ने बताया कि बुजुर्गों के समय से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरी पंचायत व साथ लगती औद्योगिक इकाइयों का भी सहयोग रहता है। इस मौके पर छिंज कमेटी के प्रधान सहित वार्ड पंच दयाल चंद, माता राम, पूर्व उप प्रधान नरेश मेहता, रंजीत सिंह जोगा, बलबीर सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, हरभजन सिंह पप्पी, राम करण ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, होशियार सिंह, श्याम चंदेल, गुरदयाल सिंह कौंडी, दयाल सिंह, रजिंद्र पप्पी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App