भाजपा में इसी हफ्ते टिकटों पर चर्चा

By: Oct 9th, 2017 12:15 am

दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक, मंथन के बाद जारी होगी लिस्ट

NEWSशिमला, ऊना – विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के टिकटार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। सूत्रों से पता चला है कि इसी हफ्ते दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रदेश के आला नेतओं के साथ राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ पार्टी प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। चुनाव से पहले दिल्ली में कोर कमेटी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि आगामी सप्ताह तक टिकटार्थियों की सूची जारी करने की योजना है। प्रत्याशियों पर अंतिम निर्णय भाजपा की ओर से गठित की गई प्रदेश चुनाव समिति की 16 सदस्यीय टीम लेगी। चुनाव समिति में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल, वरिष्ठ नेता शाांत कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, संगठन महामंत्री पवन राणा, विधायक रणधीर शर्मा, जयराम ठाकुर, विपन परमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदू गोस्वामी, चंद्रमोहन ठाकुर, कृपाल परमार व राम सिंह को शामिल किया गया है। हालांकि भाजपा की ओर से अस्थायी तौर पर सूची तैयार कर ली गई है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की ओर से प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया गया है। चुनाव समिति की ओर से सूची को हाइकमान के समक्ष रखा जाएगा। हाइकमान की ओर से प्रत्याशियों की अंतिम सूची पर मुहर लगाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App