भारोत्तोलन में यमुनानगर चैंपियन

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

तेजली खेल परिसर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे स्पीकर करंवपाल

यमुनानगर —  हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष खेल महाकुंभ के अंतर्गत खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा तेजली खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत्तोलन व लॉन टेनिस की प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। भारोत्तोलन एवं लॉन टेनिस की प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने उपस्थित खिलाडि़यों व खेल प्रेमियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं व कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि प्रदेश के लगभग 11 सौ खिलाडि़यों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भारोत्तोलन व लॉन टेनिस की प्रतियोगिताओं में भारोत्तोलन ऑवर आल ट्राफी में यमुनानगर प्रथम, रोहतक द्वितीय व अंबाला तृतीय स्थान पर रहे और लॉन टेनिस में प्रथम सोनीपत, द्वितीय यमुनानगर व तृतीय स्थान पर रहे रोहतक को ट्राफ ी प्रदान की गई। इस समापन समारोह में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और खेलों में विजेता खिलाडि़यों को पदक प्रदान किए। चार दिन तक चली इन भारोत्तोलन व लॉन टेनिस की खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के विभिन्न आयु वर्गों के खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के उप निदेशक परमजीत सिंह, राजेंद्र पाल गुप्ता, विभिन्न टीमों के कोच, प्रदेश से आए सभी जिलों के खिलाड़ी तथा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App