भैयादूज… फ्री में मायके पहुंचाएगी एचआरटीसी

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  हर साल की तरह इस बार भी हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) भैया दूज पर महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा देगा। इस बाबत प्रबंधन की ओर से सभी डिपो को आदेश जारी हो गए हैं, जिसके तहत 21 अक्तूबर को सूर्योदय के बाद और शाम सूर्यास्त तक महिलाओं को निगम की बसों में मुफ्त सफल करने की सहूलियत प्रदान की गई है। बिलासपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधन पवन कुमार शर्मा ने बताया कि भैयादूज पर बसों में महिलाओं फ्री ट्रैवलिंग की सुविधा देने के लिए आदेश आ चुके हैं। इसके तहत सभी कर्मचारियों को इस बाबत अवगत करवाया गया है। यदि कोई कर्मचारी कोताही करता हुए पाया गया और फिर कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई करने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि दिवाली सीजन के मद्देनजर हर दिन बाहरी राज्यों के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। दिल्ली और नालागढ़ के लिए दो-दो, जबकि चंडीगढ़ के लिए पांच से छह बसें जा रही हैं। ऑनलाइन बुकिंग के चलते ज्यादा बसें भेजनी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि अगले दिन बुधवार को चंडीगढ़ के लिए छह बसें भेजी जाएंगी, जबकि दिल्ली और नालागढ़ के लिए भी डिमांड के आधार बसें भेजने की व्यवस्था की गई है।

कर्मियों को दिए जाएंगे मिठाई के डिब्बे

पवन कुमार शर्मा के अनुसार दिवाली सीजन के चलते सभी कर्मचारियों को शुभकामनाओं के तौर पर मिठाई के डिब्बे दिए जाएंगे। इस समय निगम के इस डिपो में बिलासपुर जिला में 411 कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में सभी कर्मियों को दिवाली त्योहार पर मिठाई के डिब्बे प्रदान किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App