मंडियों में किसानों की धाक

By: Oct 18th, 2017 12:02 am

यमुनानगर मंडियों में 16 अक्तूबर तक पहुंचा 244217 मीट्रिक टन धान

यमुनानगर —  जिला की मंडियों में धान की आवक जोरों पर है तथा खरीद एजेंसियों द्वारा मंडियों में धान की खरीद निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुचारू रूप से की जा रही है। जिला की मंडियों में 16 अक्तूबर 2017 तक 244217 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें 267882 मीट्रिक टन धान ग्रेड ए व मिलर, डीलर द्वारा 6335 मीट्रिक टन धान शामिल है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि जिला की मंडियों में धान की आवक एवं खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय समय पर मंडियों का निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि किसानों को अपनी कड़ी मेहनत से पैदा किए गए धान की फसल को बेचने में परेशानी न आए। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर तक जिला की मंडियों में हुई धान की कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 122889 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 75649 मीट्रिक टन, एग्रो द्वारा 13882 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन द्वारा 55462 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। उपायुक्त ने बताया कि उक्त अवधि तक जिला की बिलासपुर मंडी में 22700 मीट्रिक टन, छछरौली मंडी में 30653 मीट्रिक टन, गुमथला राव मंडी में 4212 मीट्रिक टन, जगाधरी मंडी में 43424 मीट्रिक टन, जठलाना मंडी में 2559 मीट्रिक टन, खारवन मंडी में 5200 मीट्रिक टन, खिजराबाद मंडी में 28756 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर मुस्तफाबाद मंडी में 62354 मीट्रिक टन, रादौर मंडी में 33759 मीट्रिक टन, रणजीतपुर मंडी में 8004 मीट्रिक टन, रसूलपुर मंडी में 9993 मीट्रिक टन, सढौरा मंडी में 21630 मीट्रिक टन व यमुनानगर अनाज मंडी में 973 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App