मंडी-कुल्लू में भूकंप

By: Oct 28th, 2017 12:40 am

भुंतर — शुक्रवार सुबह भूकंप ने भुंतर सहित रूपी-पार्वती घाटी के लोगों को खौफजदा कर दिया। सुबह करीब 8ः07 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 4.4 रिएक्टर बताई गई। सुबह जब घाटी के लोग अपने कामों में व्यस्त थे, तो उसी दौरान भूकंप के झटके हुए। हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अचानक हुई हरकत से लोग सहम उठे और घरों के भीतर बैठे लोग बाहर सुरक्षित स्थानों को निकल आए। स्थानीय लोगों सुभाष कुमार, भरत सिंह, गोकुल कुमार, नीलम ठाकुर ने बताया कि वे सुबह घर में थे और अचानक झटके महसूस हुए, जिसके बाद वे घर से बाहर निकले।

मंडी — जिला में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। गनीमत यह रही कि भूकंप के झटकों से जान-माल की हानी की कोई खबर सामने नहीं आई है। झटकों से लोगों में दहशत का माहौल जरूर है। भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 08ः07 पर महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र मंडी में जमीन से लगभग दस किलोमीटर नीचे था। मंडी के अलावा सुंदरनगर, गोहर, बल्ह, जंजहैली आदि क्षेत्रों में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। स्थानीय लेगों सुरेंद्र सिंह, अंकेश कुमार, रविंद्र सिंह, हिमेश, शिवानी, नेहा आदि ने बताया कि झटके महसूस किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App