मकलोडगंज-ऋषिकेश के लिए लग्जरी बस शुरू

By: Oct 10th, 2017 12:15 am

newsधर्मशाला, कांगड़ा – हिमाचल पथ परिवहन निगम की मकलोडगंज से ऋषिकेश रूट पर यात्रियों को अब लग्जरी बस सुविधा का लाभ मिलेगा। यह बस हर दिन शाम साढ़े पांच बजे मकलोडगंज से ऋषिकेश और ऋषिकेश से मकलोडगंज के लिए चलेगी। मकलोडगंज से रवाना होने पर बस चंडीगढ़, नाहन, पांवटा साहिब से देहरादून होते हुए अगली सुबह सात बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। सोमवार को मकलोडगंज-ऋषिकेश पर चलने वाली इस पहली लग्जरी बस सेवा का परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कांगड़ा बस अड्डा से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जीएस बाली ने कहा कि पर्यावरण मित्र बिजली चलित छोटे यात्री वाहन चलाने वाला देश का पहला राज्य बना है। एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ पहल के तहत आठ सीटों वाली ‘ई-सुप्रो’ इलेक्ट्रिक वैन का प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन के रूप में इस्तेमाल करने को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, डीएसपी संजीव चौहान, डीएम विजय सिपहिया, आरएम पंकज चड्ढा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App