मलबे से जिंदा निकाली मासूम

By: Oct 17th, 2017 12:03 am

 

बंगलूर सिलेंडर विस्फोट  सात लोगों की जान गई

बंगलूर – कर्नाटक की राजधानी बंगलूर के दक्षिणी उपनगर इजीपुरा की एक आवासीय इमारत में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया। बच्ची को भी कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से जिंदा निकाला गया। घटनास्थल पर पहुंचे बंगलूर विकास मंत्री केजे जार्ज ने अनाथ बच्ची को देख घोषणा की कि राज्य सरकार उसे गोद लेगी और उसका सारा खर्च वहन करेगी। जार्ज ने कहा कि इस विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार वालों को पांच लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उधर, कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी भी घटनास्थल पहुंचे तथा राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें से पांच लोग इमारत में रहते थे, जबकि एक पड़ोसी था। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App