महंगाई ने दिवाली पर निकाला दिवाला

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

ऊना – दीपों के पर्व दीपावली के लिए ऊना के बाजार पुरी तरह सज गए है। एक तरफ यहां आकर्षक उपहारों व सामान की खूब खरीदो-फरोख्त हो रही है। वहीं महंगाई की मार भी फेस्टीवल सीजन में साफ-साफ दिख रही है। पांरपरिक त्योहार दिवाली को लेकर लोगों में काफी उल्लास है, वहीं लोगों के चेहरों पर महंगाई रूपी डायन को लेकर चिंताएं भी देखी जा सकती है। ऊना मुख्यालय पर मुख्य बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स, मिठाई, स्वर्ण आभूषणों, पटाखों, ड्राईफ्रूट्स की दुकाने सजी हुई है, लेकिन महंगाई के चलते मंदी का आलम भी इन दुकानों पर साफ देखा जा सकता है। ऊना शहर में शोरूमों में एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, सेनसूई, गोदरेज, आईएफबी, विडियोकोन, ओनिडा, बजाज, सोनी इत्यादि नामी कंपनियों के फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, एलईडी, एलसीडी, प्लाजमा टीवी व अन्य उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए है। वहीं फर्नीचर की दुकानों पर भी दिवाली को लेकर विश्ेष तैयारियां की गई है। डबल बैड, सोफा सेट, टेबल, चेयर व अन्य लकड़ी का सामान आकर्षक दामों व स्कीम के साथ उपलब्ध है। वहीं स्वर्ण आभूषणों की दुकानों पर भी सोने-चांदी के जेवरों की बिक्री हो रही है। वहीं, कही न कही लोगों में महंगाई को लेकर चिंता भी है। बढ़ती मंहगाई ने हर घर के बजट को बढ़ा दिया है। कुल मिलाकर हर वर्ग यहां दीपों के त्योहार दिवाली को हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियों में जुटा है, वहीं मंहगाई की मार ने हर वर्ग को प्रभावित करके रख दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App