महाराष्ट्र कैबिनेट में राणे को मिल सकती है जगह

By: Oct 18th, 2017 12:02 am

मंबई— महाराष्ट्र में राज्य सरकार जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकती है। इस बात के संकेत मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को एक चर्चा के दौरान दिए हैं। बता दें कि सीएम फड़नवीस ने रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से गुजरात के अहमदाबाद में मुलाकात की थी। हालांकि दोनों नेताओं की मुलाकात की पुष्टि नहीं की गई है। सीएम फड़नवीस ने एक चर्चा में कहा कि हम जल्द ही कैबिनेट विस्तार करेंगे। नारायण राणे ने भी एनडीए को समर्थन दिया है। हम उनके बारे में सोचेंगे कि क्या किया जा सकता है। सीएम ने इस दौरान हाल ही में कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले नारायण राणे के बारे में भी सोचने को कहा। बता दें कि नारायण राणे ने कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ बनाई है। इन्होंने नई पार्टी बनाने के बाद एनडीए को समर्थन दिया है, जिसके बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App