महिला से बस में दुर्व्यवहार, भाई पीटा

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

ऊना —  करवा चौथ व्रत के दिन महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। ऊना थाना के तहत एक महिला ने एक व्यक्ति पर बस में दुर्व्यवहार, गाली-गलौज करने के साथ ही उसके और उसके भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।  इसके चलते पीडि़त महिला ने अपनी शिकायत डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह को सौंपी है। वहीं, डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने एसएचओ ऊना सदर को जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी को सौंपी शिकायत में पीडि़त महिला ने कहा है कि वह करवा चौथ के व्रत के चलते रविवार को ऊना से डठवाड़ा स्थित अपने मायके जा रही थी। इस दौरान उसका छोटा भाई भी उसके साथ निजी बस में सफर कर रहा था। महिला की सीट से अगली सीट पर बैठा व्यक्ति गुटखा चबा रहा था और बार-बार बाहर थूक रहा था, जो महिला पर भी गिर रहा था। महिला ने इसका विरोध किया। इसके चलते यह व्यक्ति महिला के साथ अभद्र व्यवहार पर उतर आया। साथ ही उसने अपने बेटे समेत पांच-छह लोगों को फोन कर मनोहर मार्केट में पीडि़त के भाई को पीटने के लिए बुला लिया। यहां पर उक्त व्यक्ति द्वारा महिला के भाई से मारपीट भी की। साथ ही धमकियां भी दी। महिला ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने महिला की शिकायत आई है। इस मामले की गहन जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App