मात्र घोषणा में ही बना तंगड़ी पुल

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

जवाली   – उपमंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटला व जौंटा के मध्य में बसे गांव बल्लाह, पुन्नी व बासा के करीब  45-50 घरों को आजतक कोई भी सड़क सुविधा नहीं है। बल्लाह में करीब 20-25 तथा पुन्नी, बासा में करीब 25-30 घर हैं, जिनको आने-जाने के लिए कोई मार्ग की सुविधा नहीं है।  बल्लाह गांव के बीच में देहर खड्ड तथा पुन्नी व बासा के गांवों के बीच में भेड खड्ड पड़ती है। दोनों ही खड्डों पर कोई पुल नहीं है, जिससे गांवों के लोगों को उसकी सुविधा मिल सके। लोगों को गर्मी, सर्दी या बरसात के मौसम में भी जान को जोखिम में डालकर खड्डों को पार करके मुख्य मार्गों तक पहुंचना पड़ता है, जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांववासियों के वाहन तो घर तक पहुंचना दूर पैदल घर तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है।  गांववासियों के अनुसार बल्लाह व पुन्नी, बासा के लोगों के अनुसार प्रदेश सरकार सहित जवाली के नेताओं से कई बार गुहार लगाई गई कि खड्डों पर तंगड़ी पुल बनवा कर उनको सुविधा दिलवाई जाए, जिस पर आजतक आश्वासन तो मिले, लेकिन अभी तक तंगड़ी पुलों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। लोगों ने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने एक साल पहले तंगड़ी पुल बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक घोषणा मात्र घोषणा ही बनी हुई है तथा गांववासी तंगड़ी पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की आस लगाए बैठे हैं। गांववासियों में रोष है कि जब भेड़ खड्ड व देहर खड्ड पर तंगड़ी पुल बनाने की घोषणा की है, तो फिर आजतक पुल का निर्माणकार्य क्यों नहीं हो पाया है। गांववासियों ने चेताया है कि अगर चुनावों से पहले तंगड़ी पुल का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा तथा किसी को भी गांव में नहीं आने दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App