माफिया राज से जनता बेहाल

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

सत्ती ने जड़ा आरोप, ड्रग माफिया के खिलाफ चलाएंगे अभियान

 शिमला— भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रदेश की वीरभद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल में वन माफिया, खनन माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया एवं तबादला माफिया से प्रदेश की जनता को बेहाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन परिवारों ने अपने बच्चे ड्रग माफिया के कारण खोए हैं और जो परिवार अपने बच्चों का इलाज ड्रग्स की लत पड़ने पर जगह-जगह जाकर करवा रहे हैं, वे इस कांग्रेस सरकार को कभी भी सत्ता में नहीं लेकर आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में लगभग 900 करोड़ का ड्रग्स कारोबार होने लगा और 40 प्रतिशत हिमाचली युवा अवैध ड्रग्स के शिकार बने। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान पांच वर्ष हिमाचल में माफिया की समानांतर सरकार चलती रही और जनता माफिया के डर के साए में जीने को मजबूर रही। सड़कें रात के समय महिलाओं और बच्चों के चलने लायक नहीं रहीं, क्योंकि शराब की खुले में बिक्री से शराबियों, हुड़दंगियों का बोलबाला रहा और हर रोज लड़ाई-झगड़ों व हत्या की खबरें प्रदेश के कोने-कोने से आती रही। कानून व्यवस्था की स्थिति निम्न स्तर पर पहुंच गई। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा हैं कि प्रदेश की जनता को भारतीय जनता पार्टी विश्वास दिलाती है कि ड्रग्स माफिया के खिलाफ सरकार बनने पर अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई परिवार अपने बच्चे को ड्रग्स के इस्तेमाल से न खोए। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि भाजपा प्रत्याशियों को बहुमत से जिताए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App