मैजिक शो ने लूटी वाहवाही

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

स्वर्ण जयंती पर भंभौली में जादूगर सरताज ने दिखाई कला

यमुनानगर —  स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा के सौजन्य से विश्व विख्यात जादूगर सरताज एसके शर्मा द्वारा मैजिक शो के माध्यम से सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंभौली में स्कूल के बच्चों व लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। मैजिक शो के शुभारंभ समारोह में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने  मैजिक शो समारोह में कहा कि जादू एक कला है और कला चाहे किसी भी क्षेत्र में हो वह अद्भुत होती है, इसलिए हमारी जिस भी क्षेत्र में रुचि हो, उस क्षेत्र को कला के रूप में अपनाना चाहिए। इसी कड़ी में जादू की कला से लोगों का मनोरंजन करने वाले जादूगर एसके शर्मा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  स्कूल की प्रिंसीपल ने बताया कि इस मैजिक शो के माध्यम से जहां लोगों व बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा, वहीं सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों जैसे कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ ‘स्वच्छता अभियान’, ‘कन्या भू्रण हत्या’ को रोकना आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जादूगर एसके शर्मा दो दिन तक स्कूल में बच्चों व लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस अवसर पर मनीषा खन्ना, सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक बलकेश वत्स, नवीन शर्मा,  भारती शर्मा, सरस्वती नगर के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान, रामकुमार, राजकुमार सहित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App