मोदी-शाह के डर से रो रहे भाजपा नेता

By: Oct 22nd, 2017 12:08 am

धर्मशाला में सुधीर शर्मा ने विपक्ष पर कसा तंज, सीएम ने मतभेद भुलाने को कहा

धर्मशाला – वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के दाड़ी में सुधीर शर्मा के लिए आयोजित जनसभा में कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस के ही कुछ लोग पार्टी में खलल मचाने की कोशिश करते हैं, वे सारे गिले-शिकवे छोड़ कर पार्टी के साथ चलें। सारे मतभेद भुलाकर पार्टी का काम करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सभी राज्यों को समान भाव से देखे और साथ लेकर चले, तभी देश का समग्र विकास हो सकता है।  इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में टिकट आबंटन की प्रक्रिया में उम्मीदवारों को मोदी और शाह का डर सता रहा है। भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मंत्री तक सभी मोदी और शाह के डर से रो रहे हैं। ऐसे में अब जनता को तय करना है कि ऐसे लोगों का साथ देना है जो खुद ही डर से रो रहे हों या फिर उनका साथ जो विकास को आगे ले जाने की बात कर रहे हों।  उन्होंने कहा कि जो पहले खुद रो रहे हैं, वह बाद में जनता को रुलाएंगे। ऐसे नेता जनता के हितैषी नहीं हो सकते, जो मैदान छोड़कर भागते हुए स्वयं रोने लग पड़े हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी, नगर निगम बनाने व दूसरी राजधानी का दर्जा दिलाने तक हर विषय का भाजपा ने शिमला से लेकर धर्मशाला तक विरोध जताया है।  केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भी भाजपा ने कोई प्रयास नहीं किया, जबकि कांग्रेस ने तीन-तीन स्थानों पर भूमि व भवन मुहैया करवाए। केंद्र सरकार ने जीएसटी लगा कर आम जनता को परेशान किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी यह पता नहीं है कि किसी उत्पाद पर कितना जीएसटी लगा है। आम लोगों को तो दाल-सब्जी से लेकर हर चीज मेें जूझना पड़ रहा है। विधायक पवन काजल ने कहा कि भाजपा लारे लगाने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस दिल खोलकर विकास व सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सातवीं बार सीएम बनेंगे। उन्होंने धर्मशाला सहित कांगड़ा जिला में हुए विकास कार्यों को वीरभद्र सिंह की देन बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App