मोरनी में छात्रों ने सीखा आपदा प्रबंधन

By: Oct 15th, 2017 12:02 am

मोरनी— राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-15 मे हिंदुस्तान स्काऊट गाइड के प्रशिक्षण कमिश्नर अनिल कुमार ने भकंप सुरक्षा सप्ताह नौ  स 13 अक्तूबर, 2017 के अंतर्गत बच्चों को भूकंप आने पर कौन कौन सी सावधानी बरतें बारे बताते हुए स्कूल मे बच्चों को कहा कि भूकंप आने पर स्कूल में हों तो 30 सेकंड तक घंटी बजाकर सभी को सजग करें। कमरे में हों तो झुके, ढके, पकड़ें और भुकंप जाने का इन्तजार करें। इस दौरान बच्चों को माकड्रिल करके भी दिखाई गई। साथ ही समय रहते खुले सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के वारे में भी जानकारी दी गई, ताकि भूकंप से कम से कम क्षति पहुंचे। बच्चों ने भी बड़े ही ध्यान से सब बातों को सुना और भविष्य मे कभी ऐसी आपदा आने पर अपनी और दूसरों की मदद करने की शपथ ली। इस दौरान स्कूल की मुख्यशिक्षका राजबाला, अनिल कुमार, संतोष, व अन्य शिक्षक  मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App