यमुनानगर में मनाया बाल दिवस

By: Oct 18th, 2017 12:02 am

ग्रुप डांस व पैट्रोटिक ग्रुप डांस की प्रतियोगिताओं में छाए जिलाभर के स्कूल

यमुनानगर —  जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय बाल भवन में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बच्चों की ग्रुप डांस व पैट्रोटिक ग्रुप डांस की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं, जिनमें जिला के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय दहिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि डा. विजय दहिया ने बच्चों को बताया कि हमें आपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए और मौसम के अनुसार अपने खान-पान में पौष्टिक एवं फलों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि समाज में फैली भ्रुण हत्या जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। आज बदलते परिवेश में हम अज्ञानता के कारण अनेक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और इन बीमारियों से बचाव के लिए सावधानियों का इस्तेमाल ही हमें रोगों से बचा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे बडे़ उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लें और राज्य स्तर की होने वाली प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष रोहतास सिंह खरब के मार्गदर्शन में हर वर्ष बाल भवन द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिलाभर से बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के मानसिक विकास में वृद्धि होती है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। इस प्रकार जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के विकास व उनकी प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बच्चों को पटाखामुक्त दीवाली मनाने के लिए भी प्रेरित किया। मंगलवार को आयोजित ग्रुप डांस की प्रतियोगिता, चतुर्थ वर्ग प्रतियोगिताओं में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी की टीम ने प्रथम, द्वितीय स्थान सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी की टीम तथा हिंदु पब्लिक स्कूल जगाधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार एमएलएन सीनियर सकैंडरी स्कूल यमुनानगर की टीम ने जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App