युवा अपने दिल और दिमाग से दें वोट

By: Oct 21st, 2017 12:02 am

(राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा )

हिमाचल एक गांवों का प्रदेश है। गांवों तक सोशल साइट्स का कुछ खास मायाजाल तो वैसे है नहीं, लेकिन फिर भी युवा वर्ग इस पर काफी हद तक उपस्थिति दर्ज करवा चुका है। युवा वर्ग का एक अच्छी सरकार बनाने में सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। सोशल साइट्स जहां एक तरफ मेलजोल, सामान्य ज्ञान, दुनिया भर की रोचक तथ्यों की जानकारी बढ़ाने का जरूरी साधन है, वहीं कुछ शरारती तत्त्व इसका दुरुपयोग करके इसे अफवाह या भ्रामक जानकारियां फैलाने का भी साधन बना लेते हैं। हिमाचल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय पास आता जाएगा, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता सोशल साइट्स को भी प्रचार का साधन बनाएंगे। कुछ तो इन साइट्स पर ऐसे वादे करेंगे, जो किसी भी सत्ताधारी के लिए हकीकत की दुनिया से कोसों दूर होंगे। हिमाचली मतदाता को हर सूरत में सोशल साइट्स के इस मायाजाल या भ्रामक अफवाहों में आकर अपने कीमती वोट का प्रयोग करने से बचना होगा, खास तौर पर युवा वर्ग को। अकसर देखा गया है कि कुछ युवा सोशल साइट्स की अफवाहों या प्रलोभनों में फंस जाते हैं। अपने कीमती वोट का प्रयोग न तो किसी भ्रामक बात में आकर, न किसी प्रलोभन या लालच में आकर और न ही किसी के कहने पर करना चाहिए। अपने कीमती वोट का प्रयोग उसे करना चाहिए, जो युवाओं के सुनहरे भविष्य को उज्ज्वल भविष्य के लिए रोजी-रोटी अर्थात रोजगार के नए मार्ग खोले, न कि सत्ता में आकर ऐसी नीतियां बना दे कि रोजी-रोटी के नए मार्ग खोलना तो दूर की बात, रोजगार कर रहे युवाओं की रोजी-रोटी पर भी संकट के बादल तान दे। इसलिए युवाओं को चुनाव के समय दिल और दिमाग से फैसला लेकर ही मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App