यूको बैंक की एटीएम 14 दिन से बंद

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  बस अड्डा संगड़ाह के समीप मौजूद यूको बैंक एटीएम दो सप्ताह से बंद रहने तथा दिवाली पर कस्बे में सभी बैंकों की एटीएम सेवा पूरी तरह ठप होने से स्थानीय व्यापारियों, खाताधारकों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो सप्ताह से बंद रही राज्य सहकारी बैंक की एटीएम हालांकि शुक्रवार शाम को चालू हो चुकी हैं, मगर यूको बैंक के एटीएम दिवाली के बावजूद दो सप्ताह बाद भी चालू नहीं हो सकी। कस्बे में मौजूद एसबीआई बैंक द्वारा पिछले दो वर्षों से बैंक में रखी गई एटीएम मशीन को चालू न किए जाने से भी लोग परेशानी झेल रहे हैं। स्थानीय व्यापार मंडल, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व 30 हजार के करीब खाताधारकों वाले इन बैंकों के ग्राहकों ने यहां एटीएम सेवाएं बार-बार बंद रहने तथा बार-बार बैंकों का सर्वर डाउन होने के प्रति रोष जताया। व्यापार मंडल संगड़ाह ने स्थानीय प्रशासन से दिवाली व चुनाव के मद्देनजर जल्द यहां एटीएम सेवाएं बहाल करने में हस्तक्षेप की अपील की। यूको बैंक की संगड़ाह शाखा के प्रबंधक ने कहा कि एटीएम में तकनीकी खराबी आई है तथा इसे जल्द ठीक करने को वह उच्च अधिकारियों को कह चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App